ETV Bharat / state

कुंभ मेले से जल्द होंगी दूर अव्यवस्थाएंः ऊर्जा मंत्री

मथुरा में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जायजा लिया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में जो भी अव्यवस्थाएं हैं, उसे जल्द दूर की जाएंगी.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 4:18 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जायजा लिया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र स्थित कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए. बैठक के बाद दौरान ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ मेले में जो भी अव्यवस्थाएं हैं, उसे जल्द दूर की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पूरा शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. हर दिन इसमें हम लोग सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

साधु-संतों से करेंगे बात
कुंभ मेला प्रारंभ होने से पहले ही शासन प्रशासन की तैयारियों को लेकर साधु संत नाराजगी जताते नजर आए हैं. वहीं शनिवार को शाही स्नान में भी साधु-संतों द्वारा यमुना के जल को लेकर सवाल उठाए और जल को दूषित बताते हुए शासन प्रशासन से शुद्ध जल छोड़े जाने की मांग की. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निरंतर प्रवाह न होने के कारण घाट पर कुछ सिल्ट जमा हुई थी. इस संबंध में साधु-संतों से भी वार्ता की जाएगी.

विकास कार्यों की जांच करेगी कमेटी
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की है. जो 50 लाख तक के ऊपर के कार्य है, उसमें सब काम समय पर पूर्ण हो और गुणवत्ता विशेष तौर पर हो, इसके लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं. जो गुणवत्ता की जांच करेगी तो काम समय से पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस सरकार की नीति है. सरकार की मंशा के अनुसार ब्रज क्षेत्र में सब काम हो उसके लिए क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं है. इसके साथ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी हो चुकी परियोजनाओं का सर्टिफिकेट संबंधित विभाग द्वारा डीएम को देने एवं डीएम द्वारा उसका भौतिक निरीक्षण किया जाए.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जायजा लिया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र स्थित कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए. बैठक के बाद दौरान ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ मेले में जो भी अव्यवस्थाएं हैं, उसे जल्द दूर की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पूरा शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. हर दिन इसमें हम लोग सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

साधु-संतों से करेंगे बात
कुंभ मेला प्रारंभ होने से पहले ही शासन प्रशासन की तैयारियों को लेकर साधु संत नाराजगी जताते नजर आए हैं. वहीं शनिवार को शाही स्नान में भी साधु-संतों द्वारा यमुना के जल को लेकर सवाल उठाए और जल को दूषित बताते हुए शासन प्रशासन से शुद्ध जल छोड़े जाने की मांग की. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निरंतर प्रवाह न होने के कारण घाट पर कुछ सिल्ट जमा हुई थी. इस संबंध में साधु-संतों से भी वार्ता की जाएगी.

विकास कार्यों की जांच करेगी कमेटी
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की है. जो 50 लाख तक के ऊपर के कार्य है, उसमें सब काम समय पर पूर्ण हो और गुणवत्ता विशेष तौर पर हो, इसके लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं. जो गुणवत्ता की जांच करेगी तो काम समय से पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस सरकार की नीति है. सरकार की मंशा के अनुसार ब्रज क्षेत्र में सब काम हो उसके लिए क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं है. इसके साथ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी हो चुकी परियोजनाओं का सर्टिफिकेट संबंधित विभाग द्वारा डीएम को देने एवं डीएम द्वारा उसका भौतिक निरीक्षण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.