मथुरा: हाथरस में दलित किशोरी के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शनिवार को दोपहर बाद यमुना एक्सप्रेस वे से हाथरस के लिए रवाना हुए. जनपद के मांट टोल प्लाजा कैंटीन पर चाय पीने के लिए उतरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. जिस घर में बेटी के साथ अन्याय हुआ है, उसके परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए और इस दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी नहीं है तो किस काम की प्रदेश में सरकार बनी है.
प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यमुना एक्सप्रेस वे से मांट टोल प्लाजा की कैंटीन में चाय पीने के लिए पहुंचे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस में दलित किशोरी के साथ काफी निंदनीय पूर्ण घटना हुई है. इस दु:ख की घड़ी में सरकार को उनके साथ होना चाहिए, लेकिन बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा नहीं मिली. सरकार आखिर ऐसा क्यों कर रही है.
बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर राहुल गांधी के काफिले के रवाना होने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. राहुल गांधी की गाड़ी में प्रियंका गांधी और 3 कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.