मथुराः पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनरी कॉलेज में 11 सितंबर को आयोजित होने वाले पशु आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों, पशुपालकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे. इसी के मद्देनजर रविवार को मंडलायुक्त और डीएम ने बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
मंडलायुक्त ने हेलीपैड की गुणवत्ता तथा वहां अधिकारियों की तैनाती से लेकर आरोग्य पशु मेला का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की समीक्षा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
पंडाल होगा वाटरप्रूफ
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वेटरनरी कॉलेज प्रांगण में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, जहां पर इंटरलॉकिंग टाइल बिछाई जा चुकी है. इसके अलावा वाटरप्रूफ पंडाल का भी निर्माण किया जा रहा है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे वहां बीएसएनएल द्वारा हॉटलाइन के अलावा हाई स्पीड इंटरनेट सेवा, ब्रॉडबैंड कनेक्शन की व्यवस्था की गई है. जिसका संपर्क सीधे नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय से रहेगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे इसके लिए मथुरा के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से भी अतिरिक्त सुरक्षा के दस्ते तैनात किए जाएंगे. मोदी के आगमन को लेकर मथुरा में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला में भी पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों की तलाशी की जा रही है.
किसानों की सुगमता का भी ख्याल
मंडलायुक्त ने बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे उनके कार्यक्रम को देश के अन्य कृषि विज्ञान केंद्रों पर सुगमता से देखा जा सके. कार्यक्रम में आईजी जोन ए सतीश गणेश द्वारा सुरक्षा की समीक्षा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा के साथ-साथ सुगमता का भी ध्यान रखा जाए. जिससे आने वाले किसान एवं आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
इसे भी पढ़ेंः- मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निकाली स्वच्छता रैली
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर मेले में लगाए जाने वाले स्टॉल, कार्यक्रम स्थल, पीएम के आने-जाने वाले रास्ते एवं उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है. किसान भाइयों को कोई समस्या न हो और मेले में आने वाले जानवरों की व्यवस्था आदि का ध्यान दिया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
-अनिल कुमार, मंडलायुक्त