मथुरा: प्रभु यीशु के जन्मदिन यानी क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे बाजार को क्रिसमस ट्री और अन्य अन्य आइटमों से सजाया गया है. लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इस बार लोगों की डिमांड पर क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉस की ड्रेसेस लोगों को खूब भा रही है. दुकानों पर छह फिट लंबे क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉस के कपड़े 2 साल से लेकर 18 साल तक के युवाओं के लिए बाजार में उपलब्ध है.
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर
- प्रभु यीशु के जन्मदिन 25 दिसंबर को लेकर गिरजाघरों में तैयारियां जोरों पर हैं.
- क्रिसमस को लेकर बाजारों मे चहल-पहल बढ़ गई है.
- बाजार में सांता की ड्रेस, टोपी और खिलौने की खूब बिक्री हो रही है.
क्रिसमस फेस्टिवल को लेकर सांता क्लॉस की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, डांसिंग सांता क्लॉस, गर्ल्स सांता ड्रेस, मदर मेरी और एयर बैलून दुकानों पर उपलब्ध हैं. बाजार में क्रिसमस ट्री 40 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक, सांता क्लॉस की ड्रेस 100 रुपये से 800 रुपये तक की उपलब्ध है. सांता क्लॉस टॉयज चार हजार रुपये में मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च
मोनिका ने बताया कि क्रिसमस को लेकर हम लोगों ने काफी कुछ तैयारी कर रखी है. बाजार में कई तरह के सांता क्लॉस, क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. हम लोग स्पेशल तरीके से क्रिसमस मनाएंगे.
क्रिसमस को लेकर इस बार दुकान में कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. क्रिसमस ट्री से लेकर सांता क्लॉस की ड्रेस की कई तरह की वैरायटी मौजूद है.
-कनक शर्मा, दुकानदार