ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया वर्चुअल निरीक्षण, दिया अल्टीमेटम

हरिद्वार कुंभ से पूर्व वृंदावन में होने वाले मिनी कुंभ मेले में व्यवस्थाओं को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. कुंभ बैठक स्थल पर कार्य अधूरे दिखाई देने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया.

ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया वर्चुअल निरीक्षण.
ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया वर्चुअल निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:07 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को हरिद्वार कुंभ से पूर्व प्रस्तावित वृंदावन मिनी कुम्भ मेला स्थल की तैयारियों का वर्चुअल निरीक्षण किया. उन्होंने वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज का काम समय से पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई. साथ ही निर्देशित किया कि हर हाल में यह काम गुरुवार तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने डीएम और मेलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट भी मांगी है. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को वह स्वयं मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे. यदि उस दौरान कोई कमी कमी मिली तो सबकी जवाबदेही तय होगी.

'सफाई पर दें विशेष ध्यान'
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए. अखाड़ों और घाटों पर भी अतिरिक्त सफाई कार्मिक रखे जाएं, जिससे भंडारे आदि के समय अव्यवस्था न हो. पूरे मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. मंत्री ने सीवर लाइन और अखाड़ों में शौचालयों के कनेक्शन की प्रक्रिया भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए. तीर्थ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मोबाइल टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.

ड्रोन कैमरे से होगी मेले की निगरानी
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मेला स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो. संपर्क मार्गों पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया जाए. मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तमाल करें. मेला के नाते मथुरा- वृंदावन में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है. ऐसे में शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की पूरी व्यवस्था ठीक कर लें.

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को हरिद्वार कुंभ से पूर्व प्रस्तावित वृंदावन मिनी कुम्भ मेला स्थल की तैयारियों का वर्चुअल निरीक्षण किया. उन्होंने वाटर सप्लाई, सीवरेज और ड्रेनेज का काम समय से पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई. साथ ही निर्देशित किया कि हर हाल में यह काम गुरुवार तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने डीएम और मेलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट भी मांगी है. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को वह स्वयं मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे. यदि उस दौरान कोई कमी कमी मिली तो सबकी जवाबदेही तय होगी.

'सफाई पर दें विशेष ध्यान'
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए. अखाड़ों और घाटों पर भी अतिरिक्त सफाई कार्मिक रखे जाएं, जिससे भंडारे आदि के समय अव्यवस्था न हो. पूरे मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. मंत्री ने सीवर लाइन और अखाड़ों में शौचालयों के कनेक्शन की प्रक्रिया भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए. तीर्थ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मोबाइल टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.

ड्रोन कैमरे से होगी मेले की निगरानी
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मेला स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो. संपर्क मार्गों पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया जाए. मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तमाल करें. मेला के नाते मथुरा- वृंदावन में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है. ऐसे में शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की पूरी व्यवस्था ठीक कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.