ETV Bharat / state

मथुरा: शुरू हुई दिवाली की तैयारियां, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बनाने में जुटे कुम्हार - लक्ष्मी-गणेश बनाने में जुटे कुम्हार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिवाली के पर्व नजदीक आते ही कुम्हार मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बनाने में जुट गए हैं. कुम्हारों ने बताया कि इस बार दिवाली पर ज्यादा मुनाफा होने का उम्मीद है. वहीं कुम्हार हर साइज के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं.

दिवाली के लिए कुम्हारों ने शुरू की तैयारियां
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:06 PM IST

मथुरा: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी के खिलौने तैयार किए जा रहे हैं. जनपद में मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं. इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. इस बार बाजार में 4 इंच के लक्ष्मी-गणेश से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश मिल रहे हैं.

दिवाली के लिए कुम्हारों ने शुरू की तैयारियां.


कुम्हारों ने शुरू की दिवाली की तैयारियां

  • दिवाली के आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक तैयार किए जा रहे हैं.
  • इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
  • कुम्हार बताते हैं कि लक्ष्मी-गणेश बनाने में 5 से 6 दिन लग जाते हैं.
  • इस बार 4 इंच से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश तैयार किए जा रहे हैं.
  • कारीगर लक्ष्मी ने बताया कि 30 सालों से मिट्टी से बने हुए खिलौने तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे

  • यह कई जिलों में सप्लाई में भी सप्लाई किए जाते हैं.
  • यह हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, आगरा, दिल्ली, नोएडा तक जाता है.
  • कारीगर ज्योति ने कहा लक्ष्मी-गणेश तैयार करने में काफी मेहनत लगती है.
  • परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर लक्ष्मी गणेश तैयार करते हैं.

मथुरा: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी के खिलौने तैयार किए जा रहे हैं. जनपद में मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं. इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. इस बार बाजार में 4 इंच के लक्ष्मी-गणेश से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश मिल रहे हैं.

दिवाली के लिए कुम्हारों ने शुरू की तैयारियां.


कुम्हारों ने शुरू की दिवाली की तैयारियां

  • दिवाली के आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक तैयार किए जा रहे हैं.
  • इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
  • कुम्हार बताते हैं कि लक्ष्मी-गणेश बनाने में 5 से 6 दिन लग जाते हैं.
  • इस बार 4 इंच से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश तैयार किए जा रहे हैं.
  • कारीगर लक्ष्मी ने बताया कि 30 सालों से मिट्टी से बने हुए खिलौने तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे

  • यह कई जिलों में सप्लाई में भी सप्लाई किए जाते हैं.
  • यह हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, आगरा, दिल्ली, नोएडा तक जाता है.
  • कारीगर ज्योति ने कहा लक्ष्मी-गणेश तैयार करने में काफी मेहनत लगती है.
  • परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर लक्ष्मी गणेश तैयार करते हैं.
Intro:मथुरा। दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी के बने खिलौने तैयार किए जा रहे है।मथुरा मैं मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी गणेश ओर दीपक कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं। इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। इस बार बाजार में 4 इंची के लक्ष्मी गणेश से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी गणेश मिल रहे हैं।


Body:कुमारों के घर तैयार हो मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी गणेश और दीपक। इस बार कुमारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। लक्ष्मी गणेश बनाने में 5 से 6 दिन लगते हैं। चार इंची से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी गणेश तैयार की जा रहे हैं जिनका मूल्य ₹8 से लेकर 15 साल तक निर्धारित किया जाए।


Conclusion:लक्ष्मी ने बताया कि 30 सालों से हम मिट्टी से बने हुए खिलौने तैयार कर रहे हैं और दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी गणेश और दीपक तैयार किए जाते हैं इस बार लोगों की डिमांड बढ़ रही है मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी गणेश और दीपक कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं हाथरस कासगंज अलीगढ़ आगरा दिल्ली नोएडा तक जाता है। ज्योति ने कहा लक्ष्मी गणेश तैयार करने में काफी मेहनत लगती है परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर लक्ष्मी गणेश तैयार करते है। रूपकिशोर व्यापारी ने बताया मथुरा के तैयार हुए लक्ष्मी गणेश कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं हाथरस अलीगढ़ कासगंज नोएडा बरेली के व्यापारी यहां कर माल खरीदने के लिए आते हैं इस बार बाजार में 4 इंची के लक्ष्मी गणेश से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी गणेश उपलब्ध होंगे जिनका मूल्य ₹8 से लेकर 15 सो रुपए निर्धारित किया गया है। वाइट लक्ष्मी कुम्हार वाइट ज्योति कारीगर वाइट रूपकिशोर थोक व्यापारी mathura reporter praveen sharma 9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.