मथुरा: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी के खिलौने तैयार किए जा रहे हैं. जनपद में मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक कई जिलों में सप्लाई की जाते हैं. इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. इस बार बाजार में 4 इंच के लक्ष्मी-गणेश से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश मिल रहे हैं.
कुम्हारों ने शुरू की दिवाली की तैयारियां
- दिवाली के आते ही कुम्हारों के घर मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी-गणेश और दीपक तैयार किए जा रहे हैं.
- इस बार कुम्हारों को दिवाली पर ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
- कुम्हार बताते हैं कि लक्ष्मी-गणेश बनाने में 5 से 6 दिन लग जाते हैं.
- इस बार 4 इंच से लेकर 2 फुट बड़े लक्ष्मी-गणेश तैयार किए जा रहे हैं.
- कारीगर लक्ष्मी ने बताया कि 30 सालों से मिट्टी से बने हुए खिलौने तैयार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे
- यह कई जिलों में सप्लाई में भी सप्लाई किए जाते हैं.
- यह हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, आगरा, दिल्ली, नोएडा तक जाता है.
- कारीगर ज्योति ने कहा लक्ष्मी-गणेश तैयार करने में काफी मेहनत लगती है.
- परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर लक्ष्मी गणेश तैयार करते हैं.