मथुरा: जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र में 21 सितंबर को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला समेत दो लोग शामिल हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या मात्र घर में बार-बार झांकने के कारण की गई थी.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के थाना कोसीकला का है.
- पुलिस ने 21 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला समेत दो लोग शामिल हैं.
- कोसीकला क्षेत्र स्थित कस्बा नाडूवास नकाशा मोहल्ला में रहने वाले आबिद का शव मृत अवस्था में मिला था.
- जिसका मुकदमा थाना कोसी में दर्ज कराया और इसके खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया था.
- पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पड़ोस में ही रहने वाले तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: आत्मघाती हमले की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, एलआईयू भी रख रही नजर
घटना वाले दिन भी आबिद बार-बार आस मोहम्मद के घर पर खिड़की के सहारे झांकने की कोशिश कर रहा था. कई दफा मना करने के बाद भी आबिद मान नहीं रहा था. तब जाकर आस मोहम्मद और उसकी पत्नी ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया और पकड़ने के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आबिद के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के लिए ले जा रहे थे, कि रास्ते में किसी अन्य व्यक्ति को देखकर तीनों लोग मृतक आबिद के शव को डर की वजह से रास्ते में ही छोड़कर भाग गए. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा