मथुरा: जिले में पुलिस ने गोकशी करने वालों के ट्रक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने ट्रक को गौ रक्षक दल की सहायता से पकड़ा. पुलिस ने छाता रेलवे स्टेशन के पास से ट्रक को कब्जे में लिया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक से 21 गोवंश को निकाल कर गौशालाओं में भेज दिया.
- शनिवार को गौ रक्षक दल की सहायता से छाता पुलिस ने गोकशी करने वालों के ट्रक को हिरासत में ले लिया.
- पुलिस ने ट्रक को छाता रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया.
- इस दौरान ट्रक के अंदर से 21 गोवंश पुलिस द्वारा बरामद किए गए.
- पुलिस ने गोवंशों को गौशालाओं में छोड़ दिया.
- जानकारी के अनुसार ट्रक गोकशी के लिए आगरा से मेवात की तरफ जा रहा था.
- गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया.
- गौ रक्षक दल ने ट्रक का पीछा किया, जिसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को छाता के गोवर्धन चौराहे की तरफ मोड़ दिया.
- रास्ता आगे बंद होने के कारण ट्रक चालक अपने ट्रक को रेलवे स्टेशन के पास बने खाली मैदान में छोड़कर फरार हो गया.
- इसके बाद स्थानीय पुलिस ने गौ रक्षक दल की सहायता से ट्रक से गोवंश को निकालकर गौशाला में छोड़ दिया.
- पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: पुलिस ने बरामद किए कंटेनर में लदे 33 गोवंश