मथुरा: महावन पुलिस और सर्विलांस टीम ने लड़कियों से दोस्ती के बहाने युवकों को बुलाकर फोटो एवं वीडियो बनाकर सीधे-सीधे लोगों को ब्लैकमेल करने वालों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग महिलाओं और युवतियों को साथ लेकर उनके मोहजाल में फंसा कर भोले-भाले लोगों को लूट लिया करते हैं.
शिक्षक अमित कुमार को भी शातिरों ने एक युवती के प्रेम जाल में फंसा कर शिक्षक को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए तीन लाख की मांग करने लगे, जिसके बाद पीड़ित अमित कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए शातिरों की तलाश शुरू की और जाल बिछाकर शातिरों को धर दबोचा.
जानें क्या है पूरा मामला-
- महावन पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
- यह गिरोह महिलाओं और युवतियों की खूबसूरती के जाल में भोले-भाले लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर लूटते थे.
- एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह में इनकी महिला साथी अभी फरार है, जो जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगी.
- पुलिस ने इनके कब्जे से आठ हजार रुपये, दो बाइक और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:- 500 वर्ष पुरानी परंपरा निभा रहे हैं UP के संत, कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लगता है मेला
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि नौ अगस्त को महावन थाने में अमित कुमार ने रविंद्र सिंह, राजवीर सिंह, रज्जो पहलवान और नीरज ने अपनी साथी आरती निवासी दिल्ली के साथ मिलकर कस्बे में किराए के मकान में ले जाकर पहले अश्लील हरकत कर उसके साथ वीडियो बनाया और मारपीट करते हुए ब्लैकमेल किया. बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 26 हजार रुपए भी एटीएम से निकलवा लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पीड़ित अमित कुमार की शिकायत पर थाना महावन प्रभारी और सर्विलांस टीम प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और गोकुल बैराज के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह की महिला सदस्य आरती अभी फरार है. एसएसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने अमित कुमार को हनीट्रैप में फंसा कर तीन लाख की डिमांड की थी. जिस पर पीड़ित ने घबराकर पुलिस की शरण ली.