मथुरा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से वाहन चोर और लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बरसाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
क्या है पूरा मामला-
- मामला बरसाना थाना क्षेत्र के गोवर्धन रोड का है.
- मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश गोवर्धन रोड नाले की पुलिया के पास खड़े हैं.
- सूचना मिलने पर बरसाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के बदमाशों को धर दबोचा.
- चोरों के पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद हुई है.
- यह गैंग मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.
यह गैंग मथुरा के अलावा भी अन्य कई जनपदों में वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. यह गैंग इतना शातिर था कि वारदात को अंजाम देकर लंबे समय तक फरार रहता था.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी