मथुरा : बरसाना थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 अगस्त को हाथिया गांव के रहने वाले जमील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. मृतक के पिता ने पुरानी रंजिश के चलते जमील की हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन जब पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि जमील ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डाल लोगों के साथ लूटपाट किया करता था.
लुटेरे की हत्या का खुलासा
- जांच में खुलासा हुआ है कि उन्नाव के कुछ लोगों को जमील ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर फंसाने की कोशिश में था.
- जमील ओएलएक्स पर बुलेट मोटरसाइकिल बेचने के विज्ञापन डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था.
- उन्नाव के कुछ युवक झांसे में आकर जमील से मिलने गये थे, तभी वह उनके साथ लूटपाट करने लगा.
- उन्नाव के रहने वाले धर्मवीर फौजी ने अपना बचाव करने के उद्देश्य से गोली चला दी, जिससे लुटेरे जमील की मौत हो गई थी.
- जांच के बाद पुलिस ने फौजी के साथ ही अनीश कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर फौज के यूनिट अधिकारियों को फौजी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी.
पढ़ें- मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 20 घायल
जमील ओएलएक्स पर बुलेट मोटरसाइकिल बेचने का झांसा देकर लोगों को फंसाकर लूटता था. उसकी हत्या में शामिल एक व्यक्ति सेना में कार्यरत है, उसके साथ दूसरा अनीश भी हत्या में शामिल था. इन लोगों ने बचाव में गोली चला दी, जिससे जमील की मौत हो गई थी. अनीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक