मथुरा: जिले में होली के दिन बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजेरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
होली के दिन हुई थी मारपीट
मामला बरसाना थाना क्षेत्र के गांव बजेरा का है. गांव में 10 मार्च को दो बच्चों के कुछ विवाद हो गया था. इसके बाद बच्चों के परिजनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी. दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग हुई.
इसे भी पढ़ें-मथुरा का हुरंगा : एसएसपी बोले, प्रेम भरी इस पिटाई पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
फायरिंग में गोली लगने से 27 वर्षीय फतेह सिंह की मौत हो गई थी. वहीं 30 वर्षीय अशोक, 55 वर्षीय दुर्गा और 45 वर्षीय महिला अत्रि गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.