ETV Bharat / state

मथुरा: कांग्रेस डेलिगेशन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एटा जा रहे थे कार्यकर्ता - up congress

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक डेलिगेशन को टैंक चौराहे से गिरफ्तार किया. कांग्रेसियों का यह डेलिगेशन एटा में हुई फ्लाईओवर हादसे की जांच के लिए जा रहा था. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने से उनमें काफी नाराजगी भी देखी गई.

मथुरा
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:34 PM IST

मथुरा: मथुरा पुलिस ने जिले के टैंक चौराहे पर कांग्रेस नेताओं के एक डेलिगेशन को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एटा में शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया था. इसके नीचे एक मैक्स पिकअप और कार्य करने में लगी क्रेन दब गई थी. इस पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हो गई थी और अन्य कई लोग घायल हो गए थे. हादसे के बारे में तथ्य जुटाने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एटा जा रहा था. इसी दौरान मथुरा पुलिस ने इन कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन एटा में हुए हादसे के बारे में जानकारी लेने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान मथुरा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि पिछले दिनों एटा में फ्लाईओवर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए. प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश के बाद प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन बनाया गया, जो एटा जाकर तथ्यों की जानकारी एकत्रित कर हाईकमान को देने वाला था.

प्रदीप माथुर के अनुसार उनके पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर का फोन आया और उन्होंने कांग्रेस डेलिगेशन को एटा जाने से मना किया. इसके बावजूद वह लोग एटा के लिए निकले, जिसकी वजह से उन्हें टैंक चौराहे पर अन्य तीन कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इससे नाराज प्रदीप माथुर ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और यहां विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. साथ ही उन्होंने एटा में हुए हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसमें लोक निर्माण मंत्री भी शामिल रहे होंगे. उन्होंने इसमें भारी कमीशन दिए जाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग फेल हो गए हैं और अब यह अपने विरोध की आवाज को दबाना चाहते हैं.

मथुरा: मथुरा पुलिस ने जिले के टैंक चौराहे पर कांग्रेस नेताओं के एक डेलिगेशन को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एटा में शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया था. इसके नीचे एक मैक्स पिकअप और कार्य करने में लगी क्रेन दब गई थी. इस पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हो गई थी और अन्य कई लोग घायल हो गए थे. हादसे के बारे में तथ्य जुटाने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एटा जा रहा था. इसी दौरान मथुरा पुलिस ने इन कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन एटा में हुए हादसे के बारे में जानकारी लेने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान मथुरा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि पिछले दिनों एटा में फ्लाईओवर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए. प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश के बाद प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन बनाया गया, जो एटा जाकर तथ्यों की जानकारी एकत्रित कर हाईकमान को देने वाला था.

प्रदीप माथुर के अनुसार उनके पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर का फोन आया और उन्होंने कांग्रेस डेलिगेशन को एटा जाने से मना किया. इसके बावजूद वह लोग एटा के लिए निकले, जिसकी वजह से उन्हें टैंक चौराहे पर अन्य तीन कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इससे नाराज प्रदीप माथुर ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और यहां विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. साथ ही उन्होंने एटा में हुए हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसमें लोक निर्माण मंत्री भी शामिल रहे होंगे. उन्होंने इसमें भारी कमीशन दिए जाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग फेल हो गए हैं और अब यह अपने विरोध की आवाज को दबाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.