मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनौडा के रहने वाले प्रवीण कुमार ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान महिला की कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी. वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, 3 जुलाई को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अनौडा में रहने वाले प्रवीण कुमार ने गृह क्लेशऔर पत्नी पर शक के कारण उससे मारपीट कर घायल कर दिया और इसके बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति प्रवीण घटनास्थल से फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही आरोपी पति को पुलिस तलाश कर रही थी. जैसे ही पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी पति राया थाना क्षेत्र में है, तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पति को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसपी देहात ने बताया कि विगत 3 जुलाई को प्रवीण पुत्र राजवीर द्वारा थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनौडा में अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. जिसकी कुछ समय बाद ही उपचार के दौरान मौत हो गई थी. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है. अन्य साक्ष्य जुटाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.