मथुराः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला जिले के सादाबाद रोड स्थित तम्बका सरकारी शराब के ठेके का है, जहां सेल्समैन द्वारा मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिक दामों पर लोगों को शराब बेची जा रही थी. सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरह से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया.
अधिक दामों पर बेची जा रही थी शराब
देश में कोरोनावायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान कुछ लोग अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के साथ-साथ अपनी जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
एक मामला जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला, जहां शराब के ठेके पर सेल्समैन द्वारा अधिक दामों पर शराब को बेचा जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः प्रदेश सरकार के आदेश पर जेलों से रिहा किए जा रहे कैदी