मथुरा: CAA कानून को लेकर जनपद में दूसरे दिन भी शांति व्यवस्था कायम है. जिले में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. जिला प्रशासन ने मिश्रित घनी आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. जनपद में धारा 144 लागू है.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनपद में दूसरे दिन भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- शहर के सभी चौराहा और गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
- जिले के आला अधिकारियों ने गलियों में जाकर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- CAA PROTEST : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और DGP ओपी सिंह ने किया फ्लैग मार्च
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दूसरे दिन भी जनपद में शांति कायम रही. इंटरनेट सेवा दूसरे दिन भी बंद रखी गई है और घनी आबादी इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया है. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. जनपद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की वारदात नहीं हुई है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी