मथुरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगल आरती के दौरान विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के अत्यधिक दबाव के चलते हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इसी के चलते अब 25 दिसंबर और नववर्ष के मौके पर लाखों की संख्या में वृंदावन पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए मथुरा पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और अत्यधिक भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जाए.
एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि, क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर छुट्टियां रहती हैं तो काफी संख्या में श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना आदि स्थानों पर आते हैं. धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन करते हैं. ऐसी स्थिति में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. जिसे किसी भी श्रद्धालु भक्त को कोई परेशानी न हो. इसमें हमारी पीएसी की डेप्लॉयमेंट, सिविल पुलिस की डेप्लॉयमेंट, सादा वस्त्रों में पुलिस की डेप्लॉयमेंट अभी सूचना के जो हमारे अधिकारी कर्मचारी हैं. उनकी डेप्लॉयमेंट के साथ ही यातायात व्यवस्था सुरक्षित और शुभम हो उसके लिए यातायात के भी व्यापक व्यवस्था की जा रही है.
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जो भी दिशा निर्देश दिए जाते हैं. उसमें पुलिस विभाग का सहयोग करें, क्योंकि आपकी ही सेवा में यह सारी व्यवस्थाएं की जाती है. कहा कि, मंदिर की कैपेसिटी के अनुसार ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है. जिससे की मंदिर के अंदर ज्यादा भीड़ न हो. किसी भी स्थान की एक क्षमता होती है. उसके अनुरूप ही लोग वहां पर रहे. कहा कि, मंदिर में किसी भी तरह से भीड़ का अत्यधिक दबाव न हो. उसके लिए रास्तों में जगह-जगह होल्डिंग एरिया और बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.