मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में एक युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अंबेडकर चौराहे पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि वृंदावन के ही रहने वाले कुछ युवकों ने युवक की हत्या कर दी है. शव रखकर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगा .
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंपू अड्डा के रहने वाले 20 वर्षीय उदय की यमुना नदी में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि 20 वर्षीय युवक ने पानी गांव पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे युवक का शव यमुना नदी से बरामद किया गया. वहीं परिजनों ने वृंदावन के ही कुछ युवकों पर आरोप लगाया कि रविवार की देर रात्रि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है और यह दिखाने का प्रयास किया है कि युवक ने आत्महत्या की है.
युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा गुस्साए परिजनों ने सोमवार की रात को अंबेडकर चौराहे पर बीच सड़क पर युवक के शव को रखकर कई घंटे तक प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-खड़ी क्रेन से टकराकर दूर जा गिरी तेज रफ्तार कार, देखें वीडियो
परिजन अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भांजे उदय का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. उनका नाम अजय पुत्र चंद्रभान और उसके साथी हैं. घटना उस समय की है जब भांजा सो रहा था तभी इन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उदय का मृत शरीर सोमवार को हमें मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है. हमारी मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करे.