मथुरा: जनपद मथुरा में दो घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर पानी का टापू बन चुका है. चारों तरफ पानी ही पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही के लिये परेशानियां हो रही हैं. बारिश होने से नगर निगम के दावों की पोल खुलती भी नजर आ रही है. शहर के बस स्टैंड चौराहा, भूतेश्वर चौराहा और कृष्णा नगर में जलभराव हो चुका है.
कान्हा नगरी हुआ पानी का टापू-
- कान्हा की नगरी में बारिश के चलते नगरी पानी का टापू बन गयी है.
- शहर के बस स्टैंड में और चारों तरफ जलभराव हो चुका है.
- बारिश होने से पहले जलभराव ना होने के नगर निगम लाख दावे करता था.
- राहगीर ने बताया कि दो घंटे की बारिश के चलते शहर के चारों तरफ पानी भर चुका है.
- लोगों के आने जाने के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं क्योंकि सड़कों पर चार फीट पानी भरा हुआ है.
- शहर के नगर निगम ने जल निकासी के लिए अभी तक कोई सुविधाएं नहीं की है.
इसे भी पढ़ें :-