ETV Bharat / state

मथुरा में कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर दिखा लोगों का सैलाब

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. लेकिन, मथुरा में कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यहां लोग आम दिनों की तरह ही आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. वहीं जिले का पुलिस प्रशासन सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने में नाकाम दिखाई दे रहा है.

मथुरा में लॉकडाउन
मथुरा में लॉकडाउन
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:22 PM IST

मथुरा: कोविड महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. लेकिन, जनपद मथुरा में जमीनी स्तर पर सरकारी गाइडलाइन का जरा भी पालन नहीं हो रहा है. शहर के मंडी के पास लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती नजर आई. यहां लोग बेवजह घरों के बाहर निकल रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं.


शहर के मंडी चौराहा पर भीड़

कोरोना कर्फ्यू के दौरान मथुरा शहर के मंडी चौराहा, चौक बाजार, आर्य समाज रोड और कृष्णा नगर में रोजाना सुबह से ही लोगों की भीड़ घरेलू सामान खरीदने के लिए एकत्रित हो रही है. वहीं पुलिस प्रशासन भी सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन नहीं करा पा रहा है. सरकारी एडवाइजरी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवा मेडिकल और डेयरी की दुकानें खुली रहेंगी सभी दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या

जनपद में बुधवार को तीन प्राइवेट लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 285 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 219 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिले में अब तक कुल 18,145 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15,235 है. जिले में फिलहाल एक्टिव केस 2,690 है.


इसे भी पढ़ें- कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस

सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का दुकानदारों से भी पालन कराया जा रहा है. बाजार में भीड़ लगने की शिकायत मिल रही है. मौके पर जाकर पुलिसकर्मी लोगों को जागरुक कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए घर से बाहर निकलते समय मुँह पर मास्क अवश्य लगाएं.

-वरुण कुमार, सीओ सिटी

मथुरा: कोविड महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. लेकिन, जनपद मथुरा में जमीनी स्तर पर सरकारी गाइडलाइन का जरा भी पालन नहीं हो रहा है. शहर के मंडी के पास लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती नजर आई. यहां लोग बेवजह घरों के बाहर निकल रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं.


शहर के मंडी चौराहा पर भीड़

कोरोना कर्फ्यू के दौरान मथुरा शहर के मंडी चौराहा, चौक बाजार, आर्य समाज रोड और कृष्णा नगर में रोजाना सुबह से ही लोगों की भीड़ घरेलू सामान खरीदने के लिए एकत्रित हो रही है. वहीं पुलिस प्रशासन भी सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन नहीं करा पा रहा है. सरकारी एडवाइजरी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवा मेडिकल और डेयरी की दुकानें खुली रहेंगी सभी दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या

जनपद में बुधवार को तीन प्राइवेट लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 285 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 219 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिले में अब तक कुल 18,145 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15,235 है. जिले में फिलहाल एक्टिव केस 2,690 है.


इसे भी पढ़ें- कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस

सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का दुकानदारों से भी पालन कराया जा रहा है. बाजार में भीड़ लगने की शिकायत मिल रही है. मौके पर जाकर पुलिसकर्मी लोगों को जागरुक कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए घर से बाहर निकलते समय मुँह पर मास्क अवश्य लगाएं.

-वरुण कुमार, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.