मथुरा: ट्रेन में सवारी करते समय एक युवक की लापरवाही उस पर भारी पड़ गई. मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर युवक का एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- आजमगढ़ का रहने वाला सुरेंद्र कुमार ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से मुंबई जा रहा था.
- ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण सुरेंद्र कुमार दरवाजे के पास आकर बैठ गया.
- इस बीच जैसे ही ट्रेन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सुरेंद्र का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया.
- इसके कारण सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: जंगल में लगी आग पर पाया गया काबू
चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस द्वारा बमुश्किल सुरेंद्र के पैर को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में से निकालकर सुरेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.