ETV Bharat / state

मथुरा में ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ी डिमांड, मरीजों की संख्या में इजाफा - ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक

मथुरा जिले में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते चौबीस घंटे में 220 मरीजों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है. मरीजों संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत दोगुनी हो गई है. जिला अस्पताल में हर रोज 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:05 PM IST

मथुराः कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ने लगी है. जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रतिदिन 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है, जो कि पिछले बार से दोगुनी है. ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखवा लिया गया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ी डिमांड.

ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सिलेंडर भेजे गए हैं. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल चेक कराने के लिए 200 से 250 लोग रोजाना पहुंच रहे हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
पिछले पांच दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 300 है. जिले में अब तक कुल 8377 लोग पॉजिटिव हुए हैं और 7223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस 1232 हैं.

यह भी पढ़ेंः-नवजात का शव लेकर थाने में न्याय की गुहार लगाती मां

दो गज दूरी, मास्क जरूरी
सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. मुकुल बंसल ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन खपत हो रही है. अभी अस्पताल में 15 से 20 सिलेंडर स्टॉक में रखे हुए हैं. जो सिलेंडर खाली होते हैं उन्हें दो घंटे के अंतराल में दोबारा भरवा लिया जाता है. मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ने लगी है. खतरा अभी टला नहीं है, लोगों से अपील करता हूं कि घर से बाहर निकलते समय दो गज की दूरी और मास्क जरूर लगाएं. हर आधे घंटे के अंतराल पर हांथ साफ करते रहें.

मथुराः कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ने लगी है. जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रतिदिन 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है, जो कि पिछले बार से दोगुनी है. ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखवा लिया गया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ी डिमांड.

ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सिलेंडर भेजे गए हैं. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल चेक कराने के लिए 200 से 250 लोग रोजाना पहुंच रहे हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
पिछले पांच दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 300 है. जिले में अब तक कुल 8377 लोग पॉजिटिव हुए हैं और 7223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस 1232 हैं.

यह भी पढ़ेंः-नवजात का शव लेकर थाने में न्याय की गुहार लगाती मां

दो गज दूरी, मास्क जरूरी
सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. मुकुल बंसल ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन खपत हो रही है. अभी अस्पताल में 15 से 20 सिलेंडर स्टॉक में रखे हुए हैं. जो सिलेंडर खाली होते हैं उन्हें दो घंटे के अंतराल में दोबारा भरवा लिया जाता है. मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ने लगी है. खतरा अभी टला नहीं है, लोगों से अपील करता हूं कि घर से बाहर निकलते समय दो गज की दूरी और मास्क जरूर लगाएं. हर आधे घंटे के अंतराल पर हांथ साफ करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.