ETV Bharat / state

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं का आयोजन, ठाकुर जी देखेंगे प्रकृति का नजारा - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में मंगलवार से केसरिया घटा के दर्शन शुरू हो गए हैं. 14 अगस्त तक मंदिर में घटाएं आयोजित की जाएंगी. इन घटाओं को देखने के लिए दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं.

द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं का आयोजन.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:37 PM IST

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के दर्शन हुए. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने अद्भुत आनंद लिया. ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए मंदिर में आज से घटाएं शुरू हुई हैं. 14 अगस्त तक घटाएं आयोजित की जाएंगी. अलग-अलग रंग में ठाकुर जी प्रकृति का नजारा देख सकेंगे.

द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं का आयोजन.
  • द्वारकाधीश मंदिर में आज यानि 30 जुलाई से घटाओं के दर्शन शुरू हुए हैं.
  • पहले दिन केसरिया घटा के दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिले.
  • द्वारकाधीश मंदिर में हरी घटा, आसमानी घटा, गुलाबी घटा, लाल घटा, सफेद घटा, काली घटा के दर्शन भी देखने को मिलेंगे.
  • 14 अगस्त तक मंदिर में आयोजित की जाएगी घटाएं.

ब्रज के एकमात्र मंदिर द्वारकाधीश में सावन के महीने में घटाएं आयोजित की जाती हैं. इन घटाओं को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. हर दिन अलग-अलग घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. ठाकुर जी घटाओं के माध्यम से प्रकृति का नजारा देख सकेंगे.
राकेश तिवारी, मंदिर मीडिया प्रभारी

कई वर्षों से हम मंदिर में घटाओं के दर्शन देखने के लिए आते हैं और शादी की पहली सालगिरह थी. इसलिए हम पति-पत्नी घटाओं के दर्शन देखने के लिए आए हैं. द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं के दर्शन से अद्भुत आनंद मिलता है.
-श्रद्धालु

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के दर्शन हुए. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने अद्भुत आनंद लिया. ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए मंदिर में आज से घटाएं शुरू हुई हैं. 14 अगस्त तक घटाएं आयोजित की जाएंगी. अलग-अलग रंग में ठाकुर जी प्रकृति का नजारा देख सकेंगे.

द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं का आयोजन.
  • द्वारकाधीश मंदिर में आज यानि 30 जुलाई से घटाओं के दर्शन शुरू हुए हैं.
  • पहले दिन केसरिया घटा के दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिले.
  • द्वारकाधीश मंदिर में हरी घटा, आसमानी घटा, गुलाबी घटा, लाल घटा, सफेद घटा, काली घटा के दर्शन भी देखने को मिलेंगे.
  • 14 अगस्त तक मंदिर में आयोजित की जाएगी घटाएं.

ब्रज के एकमात्र मंदिर द्वारकाधीश में सावन के महीने में घटाएं आयोजित की जाती हैं. इन घटाओं को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. हर दिन अलग-अलग घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. ठाकुर जी घटाओं के माध्यम से प्रकृति का नजारा देख सकेंगे.
राकेश तिवारी, मंदिर मीडिया प्रभारी

कई वर्षों से हम मंदिर में घटाओं के दर्शन देखने के लिए आते हैं और शादी की पहली सालगिरह थी. इसलिए हम पति-पत्नी घटाओं के दर्शन देखने के लिए आए हैं. द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं के दर्शन से अद्भुत आनंद मिलता है.
-श्रद्धालु

Intro:मथुरा। शहर के द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के दर्शन आज हुए। दूरदराज से पहुंचे हजारो श्रद्धालुओं ने लिया अद्भुत आनंद। ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए मंदिर में आज से शुरू हुई घटाएं। 14 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी घटाएं। अलग-अलग रंग में ठाकुरजी कर सकेंगे प्रकृति का नजारा।


Body:द्वारकाधीश मंदिर में आज से घटाओं के दर्शन शुरू हुए। पहले दिन केसरिया घटा के दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिले। द्वारकाधीश मंदिर में हरी घटा ,आसमानी घटा ,गुलाबी घटा, लाल घटा, सफेद घटा, काली घटा के दर्शन भी देखने को मिलेंगे ।14 अगस्त तक मंदिर में आयोजित की जाएगी घटाएं।


Conclusion:मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया ब्रज के एकमात्र मंदिर द्वारकाधीश में सावन के महीने में घटाएं आयोजित की जाती हैं। इन घटाओं को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं ।हर दिन अलग-अलग घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे। ठाकुर जी घटाओ के माध्यम से प्रकृति का नजारा देख सकेंगे।
श्रद्धालु पूजा ने बताया कि कई वर्षों से हम मंदिर में घटाओं के दर्शन देखने के लिए आते हैं और शादी की पहली सालगिरह थी इसलिए पति पत्नी घटाओं के दर्शन देखने के लिए आए द्वारकाधीश मंदिर में घटाओं के दर्शन अद्भुत आनंद मिलता है।

वाइट पूजा
वाइट राकेश तिवारी मंदिर मीडिया प्रभारी
पीटीसी प्रवीन शर्मा


mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445

वाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.