मथुराः सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार एवं मोटरसाइकिल सवार दो से तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तो वहीं एक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही गुस्साए अधिवक्ताओं ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन गुस्साए अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की. इस बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और समझा-बुझाकर गुस्साए अधिवक्ताओं को शांत कराया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 'कुछ देर पहले टैंक चौराहे पर एक कार ने दो से तीन दोपहिया वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक वकील घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. अधिवक्ता घायल हो गया, इसलिए अन्य अधिवक्ताओं में आक्रोश था. गुस्साए अधिवक्ताओं ने विरोध किया और कार को रोक लिया था. पुलिस द्वारा चालक को बचाया गया है और उसको सुरक्षित रखा है. तहरीर प्राप्त हो गई मुकदमा कायम कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. अन्य किसी के साथ मारपीट नहीं हुई है. अधिवक्ताओं द्वारा थोड़ी-बहुत नारेबाजी की गई है और न ही कोई पुलिस वाला घायल है'.
पढ़ेंः बेटी की डोली से पहले पिता और भाई की उठी अर्थी, सड़क हादसे में मौत