मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए लोग कार से दिल्ली से प्रयागराज आ रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अचानक सड़क के बीचो बीच आ गया था ट्रैक्टर
प्रयागराज के रहने वाले रामगोपाल शर्मा किसी कार्य से दिल्ली गए थे. वह दिल्ली से वापस अपने मित्र इरफान के साथ लौट कर आ रहे थे, तभी बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर अचानक से ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर आ गया. रामगोपाल की कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार ट्रैक्टर से टकराते ही पलट गई और काफी दूर तक फिसलती हुई चली गई. चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और बलदेव थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही रामगोपाल शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों और पुलिस द्वारा घायल इरफान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कार चालक को झपकी आना बताई जा रही वजह
पुलिस ने पंचनामा कर मृतक रामगोपाल शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे की वजह कार सवार को झपकी आना बताया जा रहा है.