मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथरस फाटक के नजदीक गुरुवार रात को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में 22 वर्षीय सूरज और 32 वर्षीय धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सूरज की मौत हो गई.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
दरअसल, राजस्थान के नदुवई के रहने वाले सूरज और धर्मेंद्र बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के छेछों गांव में जा रहे थे. दोनों दोस्त जब राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथरस फाटक के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सूरज और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में सूरज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- कौशांबीः कार की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत, आरोपी फरार