मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तड़के पशु तस्करों के होने की सूचना पर ग्रामीणों ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद लोगों को आता देख पशु तस्कर मौके से भागने लगे, इस दौरान पशु तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे एक पशु तस्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन तस्कर गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग के पास पशु तस्कर के होने की सूचना पर ग्रामीणों ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद पशुओं को लेकर जा रहे तस्कर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन, हड़बड़ी में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसके बाद ग्रामीणों पशु तस्करों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गए पशु तस्करों के पास से करीब 6 पशु बरामद हुए.
एक पशु तस्कर की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि, तस्कर पशुओं को हाथरस से हरियाणा की ओर लेकर जा रहे थे. इस दौरान मथुरा में ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पशु तस्करों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी. इस घटना में एक पशु तस्कर की मौत हो गई, जबकि तीन तस्कर गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पशु तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही इस घटना में मृतक तस्कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे
मृतक पशु तस्कर की शिनाख्त शेरा निवासी खुर्जा के रूप में हुई है. घायल पशु तस्कर रहमान ने बताया कि वे हाथरस से पशुओं को लेकर हरियाणा जा रहे थे, इस दौरान कोसीकला क्षेत्र में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद भागते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें शेरा की मौत हो गयी है.