मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार के ड्राइवर समेत उसमें सवार सभी 6 लोग घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग दिल्ली से बिहार जा रहे थे. लेकिन रास्ते में यमुना एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर ने कार से नियंत्रतण खो दिया और कार एक्सप्रेस वे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
![मथुरा न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-01-road-accident-onyamuna-expressway-onekilled-four-injured-1byte-visual-10057_18052020142305_1805f_01401_1061.jpg)
बिहार के रहने वाले जाबिर आलम, मोहम्मद भैराव, जावेद रहमान, मोहम्मद मेहराब और शकील लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे हुए थे. बमुश्किल पास बनवा कर पांचों लोग टैक्सी के माध्यम से यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली से बिहार के लिए जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि, टैक्सी ड्राइवर ने पहले से ही शराब का सेवन किया था. पांचों लोगों के मना करने के बावजूद ड्राइवर ने दोबारा शराब का सेवन किया. इसके बाद जैसे ही कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर थाना क्षेत्र में पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए. इसके साथ ही ड्राइवर भी चोटिल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 23 वर्षीय जाबिर आलम की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने घायलों की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मथुरा: मंडी प्रशासन ने सुना जरूरतमंदों का दर्द, मदद के बढ़ाए हाथ