मथुरा: विगत दिनों पूर्व हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक एवं छाता क्षेत्र के पैगांव के प्रधान रामवीर की बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लगातार ग्रामीण और परिजन घटना के खुलासे की मांग कर रहे थे. पुलिस पर दबाव बनता जा रहा था. वहीं, बुधवार देर रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि घटना से संबंधित आरोपी कोसीकला क्षेत्र में ही है.
पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, एक अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फिलहाल घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोसीकला क्षेत्र अंतर्गत बठेन गेट जाव कट के पास पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ की घटना की गई है. विगत कुछ दिन पूर्व थाना कोसीकला क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना हुई थी. इस घटना से संबंधित एक अभियुक्त की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी.
सूचना पर थाना कोसीकला पुलिस एसओजी टीम सर्विलांस टीम इंस्पेक्टर हाईवे इत्यादि ने बदमाश की घेराबंदी करने का प्रयास किया. परिणाम स्वरूप बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसके चलते बदमाश के बाएं घुटने में गोली लगी है. बदमाश को कोसीकला के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.Conclusion:क्या है पूरा मामला।
दरअसल विगत दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक एवं छाता क्षेत्र के पैगांव के प्रधान रामवीर की बदमाशों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी और बदमाश घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों द्वारा हाईवे पर जाम भी लगाया गया था. वहीं, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने परिजनों को जल्द खुलासा होने का आश्वासन भी दिया था.
यह भी पढ़ें : जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, राइफल छीनने का प्रयास....वीडियो वायरल
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी मथुरा में सभा को संबोधित करते हुए हत्यारों को लेकर चर्चा की गई थी और उन्हें कठोर दंड देने की भी बात कही थी. वहीं, बुधवार रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घटना से संबंधित कुछ बदमाश क्षेत्र में ही हैं. सूचना पर भारी पुलिस बल बदमाशों की घेराबंदी में जुट गया. इसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं, दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप