ETV Bharat / state

मथुराः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - वृंदावन में ट्रेन से कटा वृद्ध

मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में रविवार ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच की बात कह रही है.

etv bharat
परिजन
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:02 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव जैत के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह पूरन सिंह (75) सुबह शौच के लिए गए थे, जिनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.

जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि 75 वर्षीय पूरन सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, तब परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी हो पाई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही मृतक पूरन सिंह के शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरे परिवार में मातम छा गया.

बताया जा रहा है कि पूरन सिंह रविवार को घर से शौच के लिए कहकर निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने पूरन सिंह की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन पता नहीं चल सका. कुछ समय बाद पूरन सिंह के परिजनों के पास पुलिस ने सूचना दी कि पूरन की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है.

परिजनों ने बताया कि पूरन सिंह की उम्र ज्यादा थी और उन्हें कम दिखता था. हो सकता है कि वे कम दिखने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए हों. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव जैत के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह पूरन सिंह (75) सुबह शौच के लिए गए थे, जिनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.

जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि 75 वर्षीय पूरन सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, तब परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी हो पाई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही मृतक पूरन सिंह के शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरे परिवार में मातम छा गया.

बताया जा रहा है कि पूरन सिंह रविवार को घर से शौच के लिए कहकर निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने पूरन सिंह की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन पता नहीं चल सका. कुछ समय बाद पूरन सिंह के परिजनों के पास पुलिस ने सूचना दी कि पूरन की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है.

परिजनों ने बताया कि पूरन सिंह की उम्र ज्यादा थी और उन्हें कम दिखता था. हो सकता है कि वे कम दिखने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए हों. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.