ETV Bharat / state

मथुरा में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई का देखें लाइव वीडियो, घर से खींचकर किए ताबड़तोड़ वार - पिटाई का लाइव वीडियो

मथुरा में बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना रंजिश में अंजाम दी गई है. मोहल्ला व्यापारियान निवाती हाजी चुन्नू और हाजी सलामुद्दीन के बीच रंजिश को लेकर ही कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. जिसमें फैसला आने वाला है. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Etv Bharat
मथुरा में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:11 PM IST

मथुरा में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.

मथुरा: जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की दोपहर बाद 70 वर्षीय बुजुर्ग घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बुजुर्ग की चीख पुकार सुनने के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. लोगों काे आता देख दबंग भाग निकले. लाठी-डंडों से हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वालों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.

70 वर्षीय बुजुर्ग पर किया हमला
शुक्रवार की दोपहर बाद महावन थाना क्षेत्र कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग हाजी सलामुद्दीन घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक कुछ लोग आए और बुजुर्ग को घर के अंदर धकेलते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पीटते हुए घर के बाहर सड़क तक खींच लाए. फिर सड़क पर भी पीटना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनने के बाद परिवार वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

समझौते को लेकर बना रहे दबाव
महावन थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला व्यापारियान में हाजी चुन्नू और हाजी सलामुद्दीन के बीच कई वर्षों से रंजिश चली आ रही है. हाजी सलामुद्दीन के ऊपर पुराने मुकदमों में समझौता करने का दबाव हाजी चुन्नू कई दिन से बना रहा था. क्योंकि, न्यायालय में मुकदमा अंतिम चरण में है. उसके बाद सजा का एलान किया जाएगा. शुक्रवार को दोपहर बाद हाजी चुन्नू के इशारे पर उसके समर्थकों ने बुजुर्ग हाजी सलामुद्दीन पर ताबड़तोड़ डंडों से हमला बोल दिया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया महावन क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको जेल भेजा जाएगा. कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने देंगे.

ये भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार

मथुरा में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.

मथुरा: जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की दोपहर बाद 70 वर्षीय बुजुर्ग घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बुजुर्ग की चीख पुकार सुनने के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. लोगों काे आता देख दबंग भाग निकले. लाठी-डंडों से हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वालों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.

70 वर्षीय बुजुर्ग पर किया हमला
शुक्रवार की दोपहर बाद महावन थाना क्षेत्र कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग हाजी सलामुद्दीन घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक कुछ लोग आए और बुजुर्ग को घर के अंदर धकेलते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पीटते हुए घर के बाहर सड़क तक खींच लाए. फिर सड़क पर भी पीटना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनने के बाद परिवार वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

समझौते को लेकर बना रहे दबाव
महावन थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला व्यापारियान में हाजी चुन्नू और हाजी सलामुद्दीन के बीच कई वर्षों से रंजिश चली आ रही है. हाजी सलामुद्दीन के ऊपर पुराने मुकदमों में समझौता करने का दबाव हाजी चुन्नू कई दिन से बना रहा था. क्योंकि, न्यायालय में मुकदमा अंतिम चरण में है. उसके बाद सजा का एलान किया जाएगा. शुक्रवार को दोपहर बाद हाजी चुन्नू के इशारे पर उसके समर्थकों ने बुजुर्ग हाजी सलामुद्दीन पर ताबड़तोड़ डंडों से हमला बोल दिया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया महावन क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको जेल भेजा जाएगा. कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने देंगे.

ये भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.