मथुरा: जिले में दबंगों ने एक वृद्ध महिला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है. परेशान पीड़िता न्याय के लिए आला अधिकारियों के चक्कर काट रही है. पीड़िता का आरोप है कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्शदपुर बांगर में करीब 2 बीघा जमीन है, जिस पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर मकान बना रहे हैं. पुलिस और अन्य अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. विरोध करने पर दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस वजह से वृद्ध महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
दबंगों ने जमीन पर किया अवैध कब्जा
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मुरसदपुर बांगर की रहने वाली गीता देवी की जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया है. इससे परेशान होकर पीड़िता दर-दर भटक रही है. गीता देवी का कहना है कि मुरसदपुर बांगर में उनकी करीब 2 बीघा जमीन है. 13 दिसंबर 2020 को वह अपनी जमीन देखने के लिए गई तो उनके होश उड़ गए. उनकी जमीन पर आशा गोपाली और पप्पू आदि दबंगों ने जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इसका विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता को डरा धमका कर भगा दिया. थाने पहुंची तो वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसके बाद पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के भी कार्यालय के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी केवल 3 बेटियां हैं. काफी समय पहले पति की मौत हो चुकी है. इसी का फायदा उठाकर दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.