मथुरा: गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत मकान बनवाए जा रहे हैं. इसके लिए डूडा विभाग ने आवेदन भी मांगे थे. इनमें से कुछ लोगों के मकान बन चुके हैं. लेकिन, बड़ी संख्या में लोग अभी तक अपने मकान की किस्त पाने के लिए डूडा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसी की एक किस्त आई है तो किसी की एक भी किस्त नहीं आई है. हर बार कुछ न कुछ कमी निकालकर या बहाना लगाकर कार्यालय से आगे का समय दे दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: यमुना शुद्धिकरण का मामला फिर से गरमाया, जानें बैठक में लिया क्या निर्णय
ये है पूरा मामला
प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए मकान बनवा रही है. इसके लिए पहले व्यक्ति को आवेदन करना होता है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वीकृति मिलती है और मकान बनवाने के लिए व्यक्ति को तीन किस्त में सरकार धनराशि देती है. जनपद में कई लोग सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अपना मकान नहीं बनवा पाए हैं. डूडा कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि वह अपनी किस्तों को पाने के लिए काफी समय से डूडा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. किसी की एक किस्त आई है तो किसी की एक भी किस्त नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: मथुरा: बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में कई घायल
सरकारी योजना का लाभ पाने को दर-दर भटक रहे लोग
गरीब लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनमें प्रधानमंत्री आवासीय योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद व्यक्ति को पक्का मकान बनवाने के लिए कुछ रुपये देती है. इसके लिए पहले व्यक्ति को आवेदन करना होता है और उसके बाद प्रक्रिया पूरी होने पर स्वीकृति मिलती है. जनपद मथुरा में बहुत से लोगों को कई वर्ष बीत जाने के बाद भी योजाना के तहत धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.