ETV Bharat / state

नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरी, एक मजदूर की मौत चार घायल, पढ़ें पूरी खबर - wall Collapsed News

मथुरा में नींव की खुदाई (foundation excavation) के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना में 4 लोग घायल हो गए. खुदाई के दौरान पास की एक दीवार कमजोर हो गई थी. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल में इलाजरत मजदूर
अस्पताल में इलाजरत मजदूर
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 4:34 PM IST

मथुरा : जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र में श्रीजी धाम कॉलोनी (Shreeji Dham Colony) में उस समय हड़कंप मच गया, जब नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से कई मजदूर नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

स्थानीय लोगों से सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.

दीवाल गिरने से मजदूर की मौत

दरअसल, श्रीजी धाम कॉलोनी में कुछ मजदूर नींव की खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नींव खुदाई करते समय पड़ोस की एक दीवार भरभरा कर मजदूरों पर जा गिरी. कई मजदूर जो नींव खुदाई कर रहे थे, दीवार के नीचे दब गए. बताया जाता है कि खुदाई को दौरान पास की एक दीवार कमजोर हो गई थी. फिलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कन्नौज के छिबरामऊ में गिरी कच्चे मकान की छत, बच्ची की मौत

घायल मजदूर फूलचंद ने बताया कि वह सीतापुर का रहने वाला है. वह अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ अपनी पत्नी सहित (जो कि गर्भवती है) नींव की खुदाई (foundation excavation) कर रहा था. खुदाई के दौरान पड़ोस की एक दीवार मजदूरों पर जा गिरी.

सभी मजदूर उसके नीचे दब गए. आसपास के लोग आए और उन्होंने मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र में श्रीजी धाम कॉलोनी (Shreeji Dham Colony) में उस समय हड़कंप मच गया, जब नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से कई मजदूर नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

स्थानीय लोगों से सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.

दीवाल गिरने से मजदूर की मौत

दरअसल, श्रीजी धाम कॉलोनी में कुछ मजदूर नींव की खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नींव खुदाई करते समय पड़ोस की एक दीवार भरभरा कर मजदूरों पर जा गिरी. कई मजदूर जो नींव खुदाई कर रहे थे, दीवार के नीचे दब गए. बताया जाता है कि खुदाई को दौरान पास की एक दीवार कमजोर हो गई थी. फिलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कन्नौज के छिबरामऊ में गिरी कच्चे मकान की छत, बच्ची की मौत

घायल मजदूर फूलचंद ने बताया कि वह सीतापुर का रहने वाला है. वह अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ अपनी पत्नी सहित (जो कि गर्भवती है) नींव की खुदाई (foundation excavation) कर रहा था. खुदाई के दौरान पड़ोस की एक दीवार मजदूरों पर जा गिरी.

सभी मजदूर उसके नीचे दब गए. आसपास के लोग आए और उन्होंने मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 24, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.