मथुरा: जनपद में पुलिस ने लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस चोर को नौहझील थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ये गैंग लॉकडाउन के दौरान काफी सक्रिय हो गया था.
नौहझील थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राहुल नाम के चोर को नौहझील ब्लॉक गेट के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर मरहला रोड कस्बा नौहझील का रहने वाला है.
पुलिस ने चोर को तीन चोरी की वारदातों में चुराए हुए माल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी गैंग के सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. पुलिस अन्य चोरों की तलाश कर रही है. शातिर गैंग टोली में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था.