मथुरा: कान्हा के जन्मोत्सव के चलते समूचा ब्रजमंडल कान्हा के रंग में रंगा हुआ है. कान्हा के जन्मोत्सव को मुस्लिम लोग भी बढ़-चढ़कर मना रहे हैं. कान्हा के जन्मोत्सव के चलते मुस्लिम लोगों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
- मथुरा में धूमधाम से कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है.
- सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का भक्ति भाव देखने को मिल रहा है.
- कान्हा नगरी में पूरा ब्रजमंडल कान्हा के रंग में रंगा हुआ है.
- कान्हा जन्मोत्सव को मुस्लिम लोग भी मना रहे हैं.
- देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
- मुस्लिम लोगों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
हम हर वर्ष की भांति इस बार भी कान्हा का जन्म उत्सव मना रहे हैं. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर रहे हैं. हम ब्रज में पैदा हुए हैं और हमारे पूजनीय आराध्य हैं भगवान श्रीकृष्ण. कोई क्या सोचता है, कोई क्या कहता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है.
-शाकिर हुसैन, श्रद्धालु