मथुरा: जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ला में हार्डवेयर व्यापारी के 9 वर्षीय मासूम बेटे की अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि व्यापारी के यहां अकाउंटेंट का काम करने वाला युवक है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अकाउंटेंट सैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
परिजन मोहम्मद खालिद के मुताबिक, मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ला के रहने वाले अफजल औरंगाबाद क्षेत्र में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. 3 माह पूर्व कानपुर के रहने वाले सैफ को अफजल ने अपनी दुकान पर अकाउंटेंट के पद पर रखा था. परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात्रि लगभग 8:30 बजे सैफ अपने साथ अफजल के 9 वर्षीय पुत्र अरहान को नमाज पढ़ाने के बहाने लेकर गया. लेकिन अरहान ने यह बात अपनी मां को बता दी कि वह सैफ के साथ नमाज पढ़ने के लिए जा रहा है. जब देर रात्रि तक अरहान घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने अरहान की खोजबीन शुरू की और सैफ से अरहान के बारे में पूछताछ की.
कहा कि अरहान का कुछ पता नहीं चल सका और सैफ ने भी साफ इंकार कर दिया कि अरहान उसके साथ नहीं गया. जिसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सैफ अरहान को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों ने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अकाउंटेंट सैफ को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ में सैफ ने उगल लिया कि उसने अरहान का शव कहां फेंका है, जिसके बाद पुलिस ने गोकुल बैराज रोड से एक नाले से मासूम 9 वर्षीय अरहान के शव को बरामद कर लिया.
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही सैफ ने अकाउंट में 10 हजार रुपये का घपला किया था, अभी कुछ दिन पूर्व ही अफजल के पास उधारी का और सामान बेचने का काफी पैसा आया था, परिजनों ने बताया की संभावना पैसों के लालच में योजना बनाकर सैफ ने अरहान का अपहरण किया ताकि वह अपहरण कर फिरौती मांग पाए. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- शिखर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल