मथुरा : जानकारी के अनुसार माट के रहने वाले विजय सिंह नगर निगम मथुरा वृंदावन में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. वह रोजाना की तरह अपने मोपेड से ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे. जैसे ही वो राया थाना क्षेत्र के मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
इस दर्दनाक घटना की सूचना आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, जिसके बाद उनकी शिनाख्त हो पाई. पुलिस ने जैसे ही विजय सिंह की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी. पीड़ित परिवार में मातम छा गया. दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जांच में जुटी पुलिस फरार वाहन चालक का पता लगा रही है.