मथुराः जिले के वृंदानगर नगर निगम को बने दो साल से ज्यादा समय बीत गया है. शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम में शासन से लाखों रुपये के उपकरण मंगवाए गए थे. वहीं उपकरण जर्जर होते नजर आ रहे हैं. नगर निगम की इस लापरवाही पर प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.
नगर निगम की लापरवाही-
- वृंदावन नगर निगम को बने दो साल से ज्यादा समय बीत गया है.
- सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम में लखनऊ से लाखों रुपये के उपकरण मंगवाए गए थे.
- शहर की सफाई व्यवस्था के लिए क्रेन मशीन, पानी के टैंक और छोटे थ्री व्हीलर मंगवाए गए थे.
- नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते उपकरण धराशाई हो रहे हैं.
शासन से लाखों रुपये की लागत में मंगाई गई गाड़ियां खड़ी हैं. जो शहर की सफाई-व्यवस्था के काम आती, लेकिन गाड़ियों की ओर किसी का ध्यान नहीं है. यही गाड़ियां खड़े-खड़े जर्जर हालत में हो गई है.
-सुरेश चंद, स्थानीय निवासी