मथुरा: शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु और लोगों द्वारा दूध निकालकर छोड़े गए पशु अधिकतर हादसों का कारण बनते हैं. इन सब को देखते हूए नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा अभियान चलाकर आवारा पशु और जो व्यक्ति दूध निकाल कर अपने पशुओं को छोड़ देते हैं. उन पशुओं को जप्त किया जा रहा है और वापस मांगने पर पशु मालिक से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
नगर निगम का अभियान
- सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु और लोगों द्वारा छोड़े गये पालतु पशु आए दिन सड़क हादसे का कारण बनते हैं.
- इस प्रकार के पशु खेती उजाड़ कर किसानों के लिए भी आफत बनते हैं.
- इन सब को देखते हुए नगर निगम मथुरा वृंदावन की नींद खुलती नजर आ रही है.
- नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर के आवारा पशु और लोगों द्वारा छोड़े गए पशुओं को जप्त किया जा रहा है.
- पालतू पशु जो व्यक्ति दूध निकाल कर छोड़ देते हैं अगर वह अपने पशुओं को वापस लेने आते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाता है.
- जुर्माना देने के बाद ही पशु स्वामियों को उनके पशु वापस दिए जाते हैं.
- नगर पालिका की इस पहल से कहीं न कहीं ब्रज वासियों ने अब राहत की सांस ली है.
- अब देखना यह होगा कि नगर निगम द्वारा यह अभियान कब तक चलाया जाता है.
इसे भी पढ़ें- बसपा जिलाध्यक्ष ने बच्चे के साथ किया कुकर्म, हफ्ते भर बाद हुआ खुलासा
नगर निगम द्वारा इन दिनों आवारा पशुओं और जो व्यक्ति दूध निकाल कर पशुओं को इधर-उधर घूमने के लिए छोड़ देते हैं, उन पशुओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नगर निगम इस प्रकार के पशुओं को जप्त कर रहा है. वापस मांगने पर पशु स्वामियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
-धीरेंद्र कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम