मथुरा: शासन की मंशा के अनुसार मथुरा प्रशासन लगातार अवैध कब्जों को चिह्नित कर सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करा रहा है. इसी क्रम में नगर निगम प्रशासन द्वारा राजपुर बांगर में 2 एकड़ बेशकीमती जमीन राजस्व कर्मी एवं पुलिस बल के सहयोग से कब्जा मुक्त कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
नगर निगम प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की तार से फेंसिंग कराई जा रही है. राजपुर बांगर की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर नायब तहसीलदार एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया था और पैमाइश कराने के बाद करीब 2 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को हटाकर नगर निगम प्रशासन ने बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में ले लिया.
इस मामले में लवकुश गुप्ता सहायक आयुक्त ने बताया कि 2 दिन से हम अनवरत अभियान चला रहे हैं. यह राजपुर बांगर की 582 ख नंबर की लगभग 2 एकड़ की यह सरकारी जमीन है. इस पर अवैध कब्जे का प्रयास करने की सूचना मिल रही थी, तो हम लोग कल से इस पर अभियान चलाकर कब्जा हटवा कर तार की फेंसिंग करवा रहे हैं. इसकी बाजार में कीमत लगभग आज की डेट में 12 करोड़ रुपए है. इस जमीन पर पूरी हम तार फेंसिंग करके शाम तक हम नगर निगम का अपना कब्जा ले लेंगे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नाव की सवारी हो सकती है जानलेवा, मानकों का नहीं हो रहा पालन