मथुरा: शहर के मानस नगर में 40 वर्ष पुरानी पानी की जर्जर टंकी को नगर निगम ने गिरा दिया. 8 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद जेसीबी की मदद से टंकी को गिराया गया. जर्जर हो चुकी पानी की टंकी से कभी भी बड़ा हदसा हो सकता था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की थी.
नगर निगम के अनुसार 70 फुट ऊंची पानी की जर्जर टंकी को तीन जेसीबी और एक क्रेन की मदद से 8 घंटे में गिराया गया. टंकी के आसपास मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के बाद टंकी को गिराया गया. स्थानीय पार्षद राजीव कुमार ने बताया कि काॅलोनी में 40 वर्ष पहले पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जो मौजूदा समय में जर्जर हो गई थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर निगम ने सोमवार को टंकी को गिरा दिया. इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.