मथुरा: शनिवार को वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत अझई गांव के पास पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहने वाला एक परिवार निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से सफर कर रहा था. मीना अपनी पुत्री मनीषा का कोटा में एडमिशन कराने के लिए जा रही थी, तभी वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत अझई गांव के पास चोर ने सोते वक्त मीना का पर्स चुरा लिया. चोर का पीछा करने के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई.
जानें पूरी घटना-
- चोर को भागता देख मीना हड़बड़ाहट में उठी और दौड़कर चोर का पीछा करने लगी.
- मीना जब ट्रेन से नीचे उतरी तो दूसरे ट्रैक से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ रही थी.
- एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
- घायल मां को देखकर उसकी बेटी मनीषा भी अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह भी ट्रेन की चपेट में आ गई.
- उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में गंभीर रूप से घायल मां और बेटी की मौत हो गई.
- इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- प्रशासन की ओर से पुलिस टीम गठित करके दिल्ली, आगरा, मथुरा में चोर की तलाशी के लिए भेजी गई हैं.
वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में हुई दर्दनाक घटना हो गई. पर्स चुराकर भाग रहे चोर का पीछा करते वक्त मां-बेटी की मौत हो गई. उनके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाली थीं.
अनुराग दर्शन, सीओ जीआरपी, आगरा मंडल