मथुरा: कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जनपद की सभी मस्जिदों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि लोग अपने घर में सुरक्षित रहें और घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकले. कोरोना वायरस महामारी जानलेवा बीमारी है, जिसके चलते कई देशों में लाखों लोगों की जान जा चुकी है.
श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास शाही ईदगाह मस्जिद को रविवार को फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी द्वारा सैनिटाइज किया गया और लोगों से अपील की गई कि वो अपने घरों से बाहर ना निकलें.
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद की सभी मस्जिदों को सैनिटाइज किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर सुरक्षित रहें. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं, लोगों से हाथ मिलाने से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.