ETV Bharat / state

जाम के झाम से जूझ रहे ब्रज वासी, 90 से अधिक डग्गामार वाहन सीज - daggamar vehicles running on road in mathura

लंबे समय से जाम के झाम से जूझ रहे ब्रज वासियों को जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिलने जा रही है. यातायात पुलिस मथुरा द्वारा एक बड़ा अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत बड़ी संख्या में वाहनों को सीज किया जा रहा है.

जाम के झाम से जूझ रहे ब्रज वासी
जाम के झाम से जूझ रहे ब्रज वासी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:43 PM IST

मथुरा: डग्गामार वाहनों की वजह से कान्हा की नगरी मथुरा में आए दिन होने वाली समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए अब यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.

जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि मथुरा जनपद में विशेष रूप से जाम की समस्या डग्गामार वाहनों से है, जो सड़क पर इधर-उधर खड़े रहते हैं. इनमें वह ऑटो जिनका परमिट देहात में चलने के लिए है, लेकिन वह शहर में चल रहे हैं, जिसकी वजह से दिक्कत ज्यादा होती है. पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टैक्सी, मैजिक और अवैध बसें इसके अलावा जो डग्गामार टेंपो हैं, जिनका परमिट देहात का है और वह शहर में चल रहे हैं, उनको बंद किया जा रहा है.

एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहन सीज किए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ट्रैक्टर सड़क पर खड़े रहने की भी काफी शिकायतें मिल रही हैं, जिनकी वजह से मार्ग बाधित होता है. उनको भी चेतावनी दी जा चुकी है. अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो उस क्रम में कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि यातायात पुलिस जनपद भर में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को चिन्हित कर रही है, जो बिना परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके लिए यातायात पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई में जुट गई है.

मथुरा: डग्गामार वाहनों की वजह से कान्हा की नगरी मथुरा में आए दिन होने वाली समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए अब यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.

जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि मथुरा जनपद में विशेष रूप से जाम की समस्या डग्गामार वाहनों से है, जो सड़क पर इधर-उधर खड़े रहते हैं. इनमें वह ऑटो जिनका परमिट देहात में चलने के लिए है, लेकिन वह शहर में चल रहे हैं, जिसकी वजह से दिक्कत ज्यादा होती है. पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टैक्सी, मैजिक और अवैध बसें इसके अलावा जो डग्गामार टेंपो हैं, जिनका परमिट देहात का है और वह शहर में चल रहे हैं, उनको बंद किया जा रहा है.

एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहन सीज किए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ट्रैक्टर सड़क पर खड़े रहने की भी काफी शिकायतें मिल रही हैं, जिनकी वजह से मार्ग बाधित होता है. उनको भी चेतावनी दी जा चुकी है. अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो उस क्रम में कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि यातायात पुलिस जनपद भर में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को चिन्हित कर रही है, जो बिना परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके लिए यातायात पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.