मथुरा: डग्गामार वाहनों की वजह से कान्हा की नगरी मथुरा में आए दिन होने वाली समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए अब यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है.
जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि मथुरा जनपद में विशेष रूप से जाम की समस्या डग्गामार वाहनों से है, जो सड़क पर इधर-उधर खड़े रहते हैं. इनमें वह ऑटो जिनका परमिट देहात में चलने के लिए है, लेकिन वह शहर में चल रहे हैं, जिसकी वजह से दिक्कत ज्यादा होती है. पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टैक्सी, मैजिक और अवैध बसें इसके अलावा जो डग्गामार टेंपो हैं, जिनका परमिट देहात का है और वह शहर में चल रहे हैं, उनको बंद किया जा रहा है.
एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा 90 से अधिक डग्गामार वाहन सीज किए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ट्रैक्टर सड़क पर खड़े रहने की भी काफी शिकायतें मिल रही हैं, जिनकी वजह से मार्ग बाधित होता है. उनको भी चेतावनी दी जा चुकी है. अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो उस क्रम में कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यातायात पुलिस जनपद भर में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को चिन्हित कर रही है, जो बिना परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके लिए यातायात पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई में जुट गई है.