मथुरा: मथुरा के फरह क्षेत्र से एक ट्रक में सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने ट्रक में जा रहे मोबाइलों में से 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दे डाला. 2 अज्ञात बदमाश जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र से सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ट्रक चालक को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
मथुरा के थाना फरह पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने 7 करोड़ से ज्यादा की मोबाइल लूट के मामले में तहरीर देकर शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मुनीष यादव 5 अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा से मोबाइल फोन की खेप लेकर ट्रक से बेंगलुरु के लिए जा रहा था.
इस दौरान जैसे ही वह जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के रैपुराजाट पहुंचा तो ग्वालियर बायपास से यहां 2 लोग सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए. जैसे ही ट्रक मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले पहुंचा तो बदमाश अपने असली रंग में आ गए और बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल की लूट हुई है.
दरअसल, मोबाइल फोन की खेप लेकर जा रहे ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था. जब काफी देर तक वाहन चालक से बात नहीं हो पाई और ट्रक की लोकेशन नहीं मिल पाई तो ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में ट्रक की आखिरी लोकेशन नागपुर में देखी गई, लेकिन ट्रक और ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के पास फोन आया. जिसमें फोन करनेवाले ने अपने आप को ढाबा संचालक बताया.
उसने ट्रक चालक के साथ हुई घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक को दी. जिसके बाद सारी घटना का खुलासा हो पाया. वहीं, जानकारी मिलने पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में करते मथुरा के थाना फरह पर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इसे भी पढे़ं- 1 करोड़ से उपर की लूट का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार