मथुराः शेरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 दिन पहले मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार की सुबह शातिर बदमाश हथकड़ी के साथ जिला अस्पताल से फरार हो गया. बदमाश की अभिरक्षा में दो सिपाही की लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही बदमाश की तलाश के लिए टीम लगा दी है.
पुलिस अभिरक्षा से बदमाश हुआ फरार
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में इलाज के लिए घायल बदमाश को भर्ती कराया गया था. बदमाश की देखरेख को लेकर 2 सिपाही भी तैनात किए गए थे, लेकिन दोनों सिपाहियों को चकमा देकर शातिर बदमाश असदुद्दीन निवासी शेरगढ़ फरार हो गया. बदमाश के फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बदमाश की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
शनिवार को हुई थी मुठभेड़
शनिवार की रात पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को आता देख शातिर बदमाश असदुद्दीन ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते समय पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया था. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शातिर बदमाश लूट और चोरी के मामले में कई महीनों से फरार चल रहा था.
पुलिस की लापरवाही
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश असदुद्दीन को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था. दो पुलिसकर्मी उसकी निगरानी के लिए लगाए गए, लेकिन जिला अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बाद भी शातिर बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा.
जिला अस्पताल अधीक्षक मुकुल बंसल ने बताया आज सुबह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती शातिर बदमाश फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. 2 दिन पहले घायल बदमाश को उपचार के लिए यहां भर्ती कराया गया था और उसकी देखरेख में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.