मथुरा: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को वृंदावन आए. यहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गोविंद देव मंदिर के संरक्षण एवं विकास को लेकर चर्चा की. साथ ही पर्यटन विकास की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री ने अयोध्या में पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान निकले अवशेषों पर पूर्व सांसद उदित राज की ओर से अवशेषों को बुद्ध कालका बता कर दिए गए बयान पर कहा कि यह बेवजह का विवाद पैदा करना है.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. प्रहलाद सिंह पटेल ने वृंदावन पहुंचकर मंदिरों के संरक्षण एवं विकास को लेकर चर्चा की. वहीं उदित राज के बयान पर उन्होंने कहा कि इस विवाद में मुझे लगता है कि किसी को उलझना नहीं चाहिए. कुछ लोग बड़ी गैर जिम्मेदारी के साथ बोलते हैं.
हमें हमारी आस्था पर कभी संदेह नहीं था
उन्होंने कहा कि हमें यह बातें ध्यान रखनी चाहिए कि हमारा इतिहास, हमारा विश्वास, हमारी आस्था, और हमारे पुरातत्व जिस पर माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला दिया. हमारी आस्था पर हमें कभी संदेह नहीं था, हमारे विश्वास में कभी कमी नहीं आई, पुरातत्व आधार थे वह साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत थे, इसलिए मुझे लगता है कि चीजों को घटने देना चाहिए.
अयोध्या में जहां खनन होगा वहां मंदिर निकलेंगे
मंत्री ने कहा कि अगर हम अयोध्या की बात करेंगे, उस स्थान पर जहां भी खनन होगा वहां मंदिर ही निकलेंगे. वह मंदिर बौद्ध के होंगे, जैनों के होंगे, राम जी के होंगे. यह विवाद के लिए समय नहीं है. हमें उन चीजों को धरोहर के रूप में स्वीकार करना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार का जो पुरातत्व विभाग है, वह पूरी तरह से चौकस है. वह नंबरिंग करता है, साक्ष्य इकट्ठे करता है और उन लोगों से कहना चाहूंगा जो गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करते हैं कि यह साक्ष्य बता रहे हैं कि वह मंदिर के ही हैं. इस पर गर्व करना चाहिए.