मथुरा: लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों के चेहरों पर घर लौटने की खुशी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि वह काफी समय से समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन अब अपने घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.
राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में अन्य जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले से भी बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने कहा कि कोई रोजगार न होने के कारण काफी परेशान थे, लेकिन अब घर पहुंचने के कारण वह बहुत खुश हैं.
परेशानियों का सामना
यह लोग अपने घरों से दूर रहकर विभिन्न जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे थे. लॉकडाउन में रोजगार न होने से काफी परेशान थे. भूख-प्यास झेल रहे थे. जिसके चलते लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल से अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
घर पहुंचाने की व्यवस्था
इसका संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई. स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए गए कि वह लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. जिसके बाद रोडवेज बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.