ETV Bharat / state

रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना - child theft in Rae Bareli

रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में एक अधेड़ को जमकर पीटा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
बच्चा चोरी के शक में अधेड़ को जमकर पीटा
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:55 PM IST

रायबरेली: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र (city ​​kotwali area) के आचार्य द्विवेदी नगर (Acharya Dwivedi Nagar) में बच्चों को पकड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर से पैदल स्कूल जा रही एक दस वर्षीय बच्ची को पकड़ने का प्रयास कर रहे अधेड़ को बच्ची की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.

दरअसल, रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में स्कूल जा रही बच्ची को एक अधेड़ द्वारा जबरन किडनैप करने का प्रयास किया गया. इस पर बच्ची ने शोर मचाते हुए आस-पास के लोगों को जुटा लिया. लोगों ने अधेड़ को दबोचकर पीट दिया. पीड़ित बच्ची ने बताया कि रास्ते में एक अधेड़ ने उसे पास बुलाया और जेब से एक शीशी निकालकर रुमाल में शीशी से दवा डालने लगा. यह देखकर बच्ची घबरा गई और पास के एक घर में भागकर घुस गई. उसने पूरी घटना बताई तो मोहल्ले के लोगों ने मिलकर अधेड़ को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- रायबरेली में गणेश पूजा पंडाल में करंट उतरने से एक की मौत, एक घायल

वहीं, छात्रा के पिता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने एक शख्स को पकड़ा है और उसकी पिटाई भी की है. पकड़ा गया व्यक्ति गैर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने




रायबरेली: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र (city ​​kotwali area) के आचार्य द्विवेदी नगर (Acharya Dwivedi Nagar) में बच्चों को पकड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर से पैदल स्कूल जा रही एक दस वर्षीय बच्ची को पकड़ने का प्रयास कर रहे अधेड़ को बच्ची की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.

दरअसल, रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में स्कूल जा रही बच्ची को एक अधेड़ द्वारा जबरन किडनैप करने का प्रयास किया गया. इस पर बच्ची ने शोर मचाते हुए आस-पास के लोगों को जुटा लिया. लोगों ने अधेड़ को दबोचकर पीट दिया. पीड़ित बच्ची ने बताया कि रास्ते में एक अधेड़ ने उसे पास बुलाया और जेब से एक शीशी निकालकर रुमाल में शीशी से दवा डालने लगा. यह देखकर बच्ची घबरा गई और पास के एक घर में भागकर घुस गई. उसने पूरी घटना बताई तो मोहल्ले के लोगों ने मिलकर अधेड़ को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- रायबरेली में गणेश पूजा पंडाल में करंट उतरने से एक की मौत, एक घायल

वहीं, छात्रा के पिता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने एक शख्स को पकड़ा है और उसकी पिटाई भी की है. पकड़ा गया व्यक्ति गैर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने




Last Updated : Sep 7, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.